जेपी की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करें सरकार:-श्रवण अग्रवाल
जेपी की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करें सरकार:-श्रवण अग्रवाल
आज राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी द्वारा लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनायी गई। इस मौके पर पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने जय प्रकाश नारायण के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पसुपति कुमार पारस ने दिल्ली से पटना कार्यालय में भेजें अपने लिखित सन्देश में कहा कि कहा कि जेपी एक सच्चे समाजवादी, औऱ जन जन के नेता थे,आज उनकी जयंती के मौके पर एक बार पुनः रालोजपा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प ली है। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि सम्पूर्ण क्रांति के इस लोकनायक ने देश में लोकतंत्र को स्थापित किया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण अपने जीवन में मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संघर्षरत रहे। आपातकाल के समय उनके नेतृत्व में हुए जन आंदोलन ने देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने छात्र आंदोलन की नींव रखी और युवाओं में क्रांति का अलख जगाया। हम चाहते है कि सरकार लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11अक्टूबर को राजकीय अवकाश घोषित करें। साथ ही उन्होंने जयप्रकाश नारायण की जीवनी को स्कूलों और कॉलेजो के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।जिससे कि आने वाली नई पीढ़ी जयप्रकाश नारायण के विचारों को जान सकें । श्रवण अग्रवाल ने जेपी को याद करते हुए कहा कि देश में तानाशाही,जातिवाद, परिवारवाद, निरंकुश शासन-सत्ता, सांप्रदायिकता, आदि के खिलाफ जेपी ने अपनी आवाज बुलंद की और संपूर्ण क्रांति का नारा दिया। रालोजपा जेपी के बताए हुए रास्ते पर चलकर एक विकसित बिहार बनाने में अपना सहयोग देगी।
रालोजपा कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह में राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह,प्रधान महासचिव केशव सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह,प्रमोद सिंह,डॉ रंजीत पासवान,शौलत राही, प्रवक्ता दिनेश राज पासवान,शक्ति पासवान,कुंदन पासवान सहित कई लोग शामिल रहे।
0 Response to "जेपी की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करें सरकार:-श्रवण अग्रवाल"
एक टिप्पणी भेजें