पटना की बेटी प्रिया केसरी बीपीएससी में लहराया परचम्
पटना की बेटी प्रिया केसरी बीपीएससी में लहराया परचम्।
शौर्य भारत :- पटना के चितकोहरा बाजार निवासी गणेश केसरी की पुत्री प्रिया केसरी ने बीपीएससी
की परीक्षा में सफल होकर परचम् लहराया है।जो बीडीओं या आरडीओ बनेगी। बिहार प्रदेेश केशरवानी वैश्य सभा सह पटना केशरवानी वैश्य सभा के मीडीया प्रभारी श्याम सुंदर केशरी ने बताया की केशरवानी समाज को इनके उपलब्धि पर गर्व है।हम समाज के लोगों से अनुरोध करते हैं की अपने बच्चे-बच्चीओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाए। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है इनके उपलब्धि पर केशरवानी समाज के राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष एस०एन०केशरी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद केशरी (लाली बाबू) राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र केशरवानी,राष्ट्रीय मंत्री ई०शंभूनाथ केशरी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय केशरी, बिहार प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के अधयक्ष अशोक केशरी,उपाध्यक्ष संतोष केशरी,अजय केशरी, रंंजीत केशरी, विनय केशरी , पटना महानगर के अधयक्ष गोविंद केशरी,महामंत्री सत्यनारायण केशरी,दिना केेेशरी, महिला सभा की अध्यक्ष रीता केशरी ,महामंत्री पूूनम केशरी आदि ने बधाई दी है।
0 Response to "पटना की बेटी प्रिया केसरी बीपीएससी में लहराया परचम्"
एक टिप्पणी भेजें