Advertisment

Advertisment
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने महामहिम राष्ट्रपति राम गोबिन्द जी के प्रस्तावित पटना आगमन का स्वागत किया है।

पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने महामहिम राष्ट्रपति राम गोबिन्द जी के प्रस्तावित पटना आगमन का स्वागत किया है।

 

पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने महामहिम राष्ट्रपति राम गोबिन्द जी के प्रस्तावित पटना आगमन का स्वागत किया है। 

उनके आगमन को लेकर पिछले दिनों उन्हें एक निबंधित पत्र लिखकर उनका ध्यान पटना सिटी के गांधी सरोवर,मंगल तालाब स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र की बदहाली की ओर 

ध्यान दिलाया है।

सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने पत्र में उन्हें याद दिलाते हुए कहा कि आपने बिहार के राज्यपाल पद पर रहते हुए इस मातृ शिशु कल्याण केंद्र को एक स्वयं सेवी संस्था रेड क्रास सोसायटी के अधीन कर दिया था। यह पहले जब महामहिम राज्यपाल जी के अधीन था तो कुछ साल छोड़ कर इस मातृ शिशु कल्याण केंद्र की स्थिति काफी अच्छी थी लेकिन जब से आपने इसे रेड क्रास से जोड़ दिया तब से इसकी स्थिति और हीं दयनीय हो गई। जो अभी तक बदहाली की स्थिति में है और व्यक्ति विशेष के कब्जे में है। 

        उन्होंने कहा कि बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व सरकार को भी पत्र लिखा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बिहार बिधान परिषद् में प्रश्न करने पर स्वास्थ मंत्री ने राज्यपाल के अधीन का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया। 

        राकेश कपूर ने पत्र में कहा है कि यह केन्द्र घनी आबादी के बीच स्थित है और इसका वर्तमान में उपयोग नहीं होता है। बिहार सरकार को पिछले लिखे पत्रों में मैंने कोरोना महामारी के बढ़ते फैलाव में इस केन्द्र का उपयोग जांच केन्द्र के रुप में करने की करने का अनुरोध भी किया था।

         सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने कहा कि आपको पत्र लिखने का कारण यह है कि यह केन्द्र आपके हस्तक्षेप के कारण बदहाल हो गया है और इसके उद्धार का दायित्व भी आपका ही बनता है।आपसे आग्रह है कि इसे मधुमेह व अन्य किसी बीमारी के इलाज के लिए इसे अस्पताल के रूप में विकसित किया जाय।उल्लेखनीय है कि पूर्व में यहाँ एक महिला चिकित्सक के साथ-साथ नर्स एवं 6-7 अन्य कर्मचारी नियुक्त थे। 

         अगर इसे पुनः अस्पताल के रूप में विकसित किया जाता है तो इससे एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। साथ ही इस जगह का सदुपयोग होगा।

           महामहिम राष्ट्रपति राम गोबिन्द जी से पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने पत्र में कहा है कि इस माह आपके पटना आगमन पर आशा करता हूँ कि उपरोक्त विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अविलंब कारवाई करने की कृपा करते हुए जनहित में इस उपेक्षित इस मातृ शिशु कल्याण केंद्र की बदहाली की ओर ध्यान देंगे।  

        बिहार के राज्यपाल व सरकार को भेज गये पिछले मेल व पत्र की प्रतिलिपि के साथ-साथ केन्द्र का छाया चित्र इस पत्र के साथ संलग्न किया गया है।

1 Response to "पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने महामहिम राष्ट्रपति राम गोबिन्द जी के प्रस्तावित पटना आगमन का स्वागत किया है।"

  1. अति सुंदर पटना सिटी की समस्या को प्रमुखता से प्रस्तुत करने के लिए।

    जवाब देंहटाएं

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article