कैट बिहार अध्यक्ष ने वैशाली एस पी से किया मुलाकात।
कैट बिहार अध्यक्ष ने वैशाली एस पी से किया मुलाकात।
शौर्य भारत कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन ( एआईजेजीएफ) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, वैशाली जिला अध्यक्ष मनोज कुमार निराला व कैट आरा जिला अध्यक्ष प्रेम पंकज जी के साथ वैशाली एस पी श्री मनीष जी से पिछ्ले दिनों हाजीपुर में आदित्य ज्वेलर्स व पासवान चौक पर शिव शंकर प्रसाद जी से हुई लूट की घटना पर चर्चा के लिए वैशाली जा कर उनके आवास पर मुलाकात किया केश के अनुसंधान के विषय में जानकारी हासील किया।
बताते चलें कि पिछले दिनों हाजीपुर वैशाली के आदित्य ज्वेलर्स से लगभग एक करोड़ व पासवान चौक पर रोसड़ा के व्यापारी से 46 किलो चांदी की लूट हुई थी। वैशाली एस पी ने हमें आश्वस्त किया कि आदित्य ज्वेलर्स के केश में हम काफी आगे है और दो से चार दिन में अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे साथ ही रोसड़ा के व्यापारी के केश में पटना के एक चांदी के होलसेलर जहां से वो सामान ले कर चलें थे उस दुकान दार के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया है जल्द ही अच्छा परिणाम आने की संभावना है।
वापसी में कैट अध्यक्ष हाजीपुर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष कृष्णा सोनी व विजय कुमार जी से भी मुलाकात कर व्यापारी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
0 Response to "कैट बिहार अध्यक्ष ने वैशाली एस पी से किया मुलाकात।"
एक टिप्पणी भेजें