Advertisment

Advertisment
रोटरी क्लब आफ पटना सिटी ने ग्रीन पटना क्लीन पटना अभियान की शुरुआत की

रोटरी क्लब आफ पटना सिटी ने ग्रीन पटना क्लीन पटना अभियान की शुरुआत की

 

रोटरी क्लब आफ पटना सिटी ने ग्रीन पटना क्लीन पटना अभियान की शुरुआत की

शौर्य/पटना सिटी : रोटरी क्लब आफ पटना सिटी ने स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन पटना क्लीन पटना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में पूरे राजधानी में पर्यावरण की हरियाली के लिए पौधें लगाये जायेगे और क्लीन पटना के तहत राजधानी को चकाचक रखने के लिये साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है.

      नवरात्रा को देखते हुए पटना सिटी के विभिन्न मंदिरों में क्लब के अध्यक्ष सन्तोष कुमार शर्मा और क्लब के सचिव राजेश बल्लभ के नेतृत्व में डस्टबिन का वितरण किया गया.

 छोटी पटन देवी मंदिर में कार्यक्रम संयोजक रो. अनंत अरोड़ा, रो पंकज किशोर सिंह, श्री बड़ी पटन देवी मन्दिर में कार्यक्रम संयोजक रो रविशंकर प्रीत, रो जगन्नाथ जी, गौरी शंकर मन्दिर कार्यक्रम में संयोजक रो कृष्ण कुमार यादव, रो अमित कुमार सिंह, पौराणिक दुर्गा मन्दिर पटना सिटी में कार्यक्रम संयोजक रो अम्रेंद्र बनर्जी दादा और रो विजय कुमार यादव के नेतृत्व संपन्न हुआ.

     वहीं छोटी पटन देवी मंदिर मे रोटरी पटना सिटी के सदस्यों का स्वागत बाबा विवेक द्विवेदी जी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार और माता के चुनरी से किया गया. बड़ी पटन देवी मन्दिर के महन्थ और धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष विजय शंकर गिरि के द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया. गौरी शंकर मन्दिर प्रबंध समिति के सचिव विश्वनाथ चौधरी, पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, चुन्नू चन्द्रवंशी के द्वारा डस्टबिन स्वीकार किया गया. पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनाल गंज गायघाट मंदिर अध्यक्ष काशीनाथ सराफ, उपाध्यक्ष चुन्नू चंद्रवंशी, सचिव विजय कुमार, सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, पूजा प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय, विधि व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी, कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद, सदस्य मनोज शर्मा, छोटू माली आदि की सहभागिता रही.

0 Response to "रोटरी क्लब आफ पटना सिटी ने ग्रीन पटना क्लीन पटना अभियान की शुरुआत की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article