टेंडर हार्ट्स इन्टरनेशनल में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने नौ देवी दुर्गा का रूप धरा
टेंडर हार्ट्स इन्टरनेशनल में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने नौ देवी दुर्गा का रूप धरा
शौर्य/पटना सिटी : टेंडर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बहुत उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ नवरात्र पर्व के आगमण का स्वागत किया। विद्यालय परिवार ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बच्चो ने देवी दुर्गा के नौ रूप जैसे- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंडमाता, कत्यायनी, कालरात्री, महागौरी, सिद्धिदात्री देवी का भव्य रूप दिखा तथा श्री राम, लक्ष्मण, सीता, रावण, विभिन्न सांस्कृतिक परिवेश में बच्चे दिखाई दिए. वहीं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना-अपना हुनर दिखाया जिसमें श्रेया मेहता (शैलपुत्री), इशा अग्रवाल (ब्रह्मचारिणी), अवेशा (चंद्रघंटा), अराधया कुमारी (कुष्माण्डा),आसिता
(स्कडमाता), प्रिसा राज (कत्यायनी), आशिता रस्तोगी (कालरात्री), वैश्नवी राय (सिद्धिदात्री) माँ देवी के नव रूप में दिखे. वहीं आयन जयसवाल (राम), विराट मही (राम), सुवी (सीता), आरोही (सीता), प्रभव (राम), निधिश भार्गव (शेर), रमन, राजलक्ष्मी, अदिती, प्रतिष्ठा,सिया सोनी,नव्या, इत्यादि ने देवी दुर्गा का रूप धारण किया ।
वहीं नवरात्रि का महत्व बताते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ0 रवि भार्गव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या डॉ0 जूली भार्गव, आनंद सक्सेना, पम्मी, पूनम, मानवी, जसमीत, सीमा, रश्मि, सानिया, प्राची, इत्यादि सक्रिय थे.
0 Response to "टेंडर हार्ट्स इन्टरनेशनल में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने नौ देवी दुर्गा का रूप धरा "
एक टिप्पणी भेजें