फतुहा में शांतिपूर्ण मां दुर्गा की प्रतिमा विर्सजन संपन्न
फतुहा में शांतिपूर्ण मां दुर्गा की प्रतिमा विर्सजन संपन्न।
【शौर्य भारत फतुहा】
फतुहा।【श्याम सुंदर केशरी】शहर में शुक्रवार को शाम से ही शुरू हुआ मां दुर्गें की प्रतिमा विर्सजन शनिवार को अहले सुबह तक शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौरान शहर के रायपुरा स्थित केवलाघाट पर श्रीश्री बड़ी देवी जी गंजपर बांकीपुर गोरख फतुहा , मां दुर्गा मौजीपुर, अष्ट भुजा माता कल्याणनाथ, मां काली छोटी लाइन, भारत माता पूजा समिति 7 स्टार क्लब दरियापुर, भारत माता पूजा समिति 5 स्टार क्लब बांकीपुर गोरख,भारत माता पूजा समिति 3 स्टार क्लब, भारत माता पूजा समिति 2 स्टार क्लब ,मां दुर्गा महारानी चौक, भारत माता फतुहा चौराहा समेत अन्य प्रतिमा का विर्सजन गांजे-बाजे के साथ धूम -धाम से किया गया। विर्सजन जुलूश के दौरान यादव ग्रुप के द्वारा श्रीश्री बड़ी देवी जी गंजपर बांकीपुर गोरख फतुहा एंव भारत माता पूजा समिति 3 स्टार क्लब मिर्जापुर नोहटा की प्रतिमा पर पुष्प बर्षा की गयी और 3 स्टार क्लब मिर्जापुर नोहटा की ओर से निकाली गयी अदभूत झांकी आर्कषण का केंद्र बना रहा है।
वही 5 स्टार क्लब बाकीपुर गोरख की नवयुवकों ने एक से बड़कर एक डांस कर लोगों का मन मोह लिया। विर्सजन जुलूश में फतुहा थानाधयक्ष मनोज कुमार सिंह ,एस आई ललित विजय,एस आई मिथलेश कुमार,एस आई राजेश कुमार समेत फतुहा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारीओं और पुलिसकर्मियों के तत्वरता से प्रतिमा विर्सजन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस अवसर पर फतुहा के प्रसिद्ध व्यवसायी फिटीन प्रसाद,राज किशोर प्रसाद, सिद्धु साव,लक्ष्मण साहु, मौजीपुर पंचायत के मुखिया विजय यादव, नगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप,राजद के नगर अधयक्ष डा०दयानंद प्रसाद सिंह,समाजसेेेवी सुधीर यादव, वॉड पार्षद प्रतिनिधि शिवू यादव,विशाल तांती , अप्पू अग्रवाल,रंजीत साहु,विजय प्रसाद, श्री निवास प्रसाद, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 Response to "फतुहा में शांतिपूर्ण मां दुर्गा की प्रतिमा विर्सजन संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें