राहुल गांधी,लालू यादव, और चिराग तीनों के बीच आंतरिक समझौता है:- श्रवण अग्रवाल
राहुल गांधी,लालू यादव, और चिराग तीनों के बीच आंतरिक समझौता है:- श्रवण अग्रवाल
बिहार उपचुनाव में कांग्रेस, राजद और चिराग पासवान में आपसी गठबन्धन*
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है लालू यादव,चिराग और राहुल गांधी में आपसी समझौता है।तीनों सोची-समझी रणनीति के तहत साथ चल रहे हैं। इस उपचुनाव में ये तीनों दल सोची समझी साजिश के तहत अपना उम्मीदवार उतारे हैं। इसकी रूप रेखा हमारे पूज्य नेता श्री रामविलास पासवान जी के प्रथम पुण्यतिथि दिन दिल्ली स्थित चिराग पासवान के घर पर लिखीं गईं।
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि जमुई सांसद चिराग लालू यादव के हलुमान हैं। चिराग को लेकर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं है। तारापुर और कुशेश्वर स्थान के मतदाता भी बहुत जागरुक हैं। वे तेजस्वी और चिराग के बीच हुए समझौते को अच्छी तरह से समझ रहे हैं। मतदान के दौरान तारापुर और कुशेश्वर स्थान की जनता एनडीए गठबंधन के पक्ष में ही वोट करेगी।
श्रवण अग्रवाल ने बताया कि राजद सुप्रीमों लालू यादव दिल्ली में चिराग के साथ मिलकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रच रहे थे। उप चुनाव के कारण लालू प्रसाद यादव के घर में फुट पड़ गई हैं। तेजप्रताप यादव कुशेश्वर स्थान में राजद उम्मीदवार के विरुद्ध कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। अतः लालू यादव से आग्रहः है कि पहले वे अपने घर को सम्भाले।
0 Response to "राहुल गांधी,लालू यादव, और चिराग तीनों के बीच आंतरिक समझौता है:- श्रवण अग्रवाल"
एक टिप्पणी भेजें