बच्चों ने दीप सज्जा प्रतियोगिता में अपने हुनर का किया प्रदर्शन
बच्चों ने दीप सज्जा प्रतियोगिता में अपने हुनर का किया प्रदर्शन
पटना सिटी : इन्फेंट जीजस स्कूल के प्रांगण में आज दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में तृतीय से पंचम वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता चंदन कुमार, कंचन साहू और माधुरी शर्मा की देख-रेख में हुआ. बच्चों ने इस प्रतियोगिता को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया. इन्फेंट जीजस स्कूल के निदेशक पास्कल पीटर ओस्टा, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ एवं मैडम शुभदा कुलकर्णी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. इसमें प्रथम स्थान पर सुकृति श्री कक्षा चतुर्थ बी, द्वितीय स्थान पर आरूषि चतुर्थ सी की छात्रा, तृतीय स्थान पर माही कुमारी पंचम सी की छात्रा रही. वहीं मैडम शुभदा कुलकर्णी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए बच्चों के बीच इस तरह का आयोजन निरंतर होना चाहिए. कोरोना काल के बाद बच्चे कुछ निराश व उदास हो गए थे इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
0 Response to "बच्चों ने दीप सज्जा प्रतियोगिता में अपने हुनर का किया प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें