पार्षद ने सशक्त स्थायी समिति के पद की शपथ ली
पार्षद ने सशक्त स्थायी समिति के पद की शपथ ली
पटना : पटना नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के पद पर वार्ड संख्या- 57 की पार्षद श्रीमति स्मिता रानी एवं वार्ड संख्या- 14 की पार्षद श्रीमती स्वेता राय को नगर विकास के अधिकारी सुशील मिश्रा के द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर मेयर सीता साहू एवं डिप्टी मेयर रजनी देवी मौजूद थी. वहीं पार्षदों के स्थायी समिति में सदस्य बनने पर उनके वार्ड की जनता ने खुशी जाहिर की एवं सभी पार्षदों ने उन्हें मुबारक बाद दी. इस मौके पर इंद्रद्वीप चंद्रवंशी, मनोज कुमार उर्फ़ मुन्ना जायसवाल, डॉ. आशीष सिन्हा, दीपा रानी खान समेत दर्जनों पार्षद मौजूद थे.
0 Response to " पार्षद ने सशक्त स्थायी समिति के पद की शपथ ली "
एक टिप्पणी भेजें