बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में अपने हुनर का किया प्रदर्शन
बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में अपने हुनर का किया प्रदर्शन
पटना सिटी : खाजेकलां टेढ़ी घाट स्थित इन्फैंट जीसस विद्यालय के प्रांगण में रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतिगोगिता में षष्ठी से अष्टम वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता शिक्षिका शमशाद परवीन एवं अनिता सिंह की देख-रेख में संपन्न हुआ. वहीं सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय था. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता साक्षी खत्री एवं तृप्ति वर्मा 8ए रहीं. द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः स्नेहा रानी एवं रिम्मी सिन्हा 8डी और विधि वेदिका पटेल एवं अमीषा भारती 8ई को प्राप्त हुआ. वहीं बच्चों ने शुभकामना कार्ड भी बनाया जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान निशिका बागला 8सी ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान आन्या जायसवाल 8ए ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान अलीजा जलाल 7सी ने प्राप्त किया.
वहीं अपशिष्ट सामग्री से उपयोगी वस्तु बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में नवम से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लेकर कई उपयोगी सामग्री का निर्माण किया. प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ एवं कई गणमान्य व्यक्तियों ने वस्तु को देखकर प्रशंसा की. वहीं मेहनतकश कार्य के प्रति बच्चों का उत्साह मैडम शुभदा कुलकर्णी ने बढ़ाया. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अचला कश्यप 9ई, द्वितीय पुरस्कार कल्याणी ठाकुर 9सी, तृतीय पुरस्कार चंद्रमाला 9ई को दिया गया.
वहीं प्रतियोगिता के उपरांत निर्देशक पास्कल पीटर ओस्ता, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ और शुभदा कुलकर्णी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
0 Response to "बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में अपने हुनर का किया प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें