
होशूर शकराचार्य मठ तथा हिन्दू राष्ट्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री स्वामी सुपर्निका विजये न्द्र पूरी ने धीरेन्द्र चौधरी योग गुरु एवं जनेऊ संस्था के संस्थापक सचिव संजय कुमार शुक्ला को अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया
आज दिनांक 9/12/24 को होशूर शकराचार्य मठ तथा हिन्दू राष्ट्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री स्वामी सुपर्निका विजये न्द्र पूरी ने धीरेन्द्र चौधरी योग गुरु एवं जनेऊ संस्था के संस्थापक सचिव संजय कुमार शुक्ला को अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय राष्ट्र सभा की कार्यकारी अध्यक्ष श्री निर्मल रतनलाल वैद, तमिलनाडू के सामाजिक कार्यकर्त्ता बाल सुभमण्यम, शिन्नू शेट्टीयार पेरुमाल, नूर मोहमद मजिर मौजूद थे! स्वामी सुपर्निका विजयेन्द्र पूरी ने कहा की बिहार मे हिन्दू राष्ट्र सभा के माध्यम से प्रदेश के दलितों वंचितों को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्नदान के माध्यम से सुदृढ करके मुख्य धारा से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा की।
0 Response to "होशूर शकराचार्य मठ तथा हिन्दू राष्ट्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री स्वामी सुपर्निका विजये न्द्र पूरी ने धीरेन्द्र चौधरी योग गुरु एवं जनेऊ संस्था के संस्थापक सचिव संजय कुमार शुक्ला को अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया"
एक टिप्पणी भेजें