राष्ट्रपति से मिला विकलांग अधिकार मंच,बिहार का प्रतिनिधि मंडल
राष्ट्रपति से मिला विकलांग अधिकार मंच,बिहार का प्रतिनिधि मंडल
शौर्य भारत :- बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिहार आये महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से दिनांक 21.10.2021 को विकलांग अधिकार मंच, बिहार के एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें दिव्यांगता के मुद्दे पर मंच द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों से अद्यतन करवाया एवं फरवरी में संभावित विकलांगो का अनोखा विवाह समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया । राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे इस बात के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे कि विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए वह समारोह में उपस्थित रहेंगे । विदित हो कि महामहिम राष्ट्रपति दो बार बिहार के महामहिम राज्यपाल के रूप में विवाहित जोड़ो को आशिर्वाद दे चुके हैं। महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रपति भवन में निर्मित विशेष प्रकार का मिठाई एवं कुकीज मंच के सभी सदस्यों के लिए उपहार स्वरूप दिया । महामहिम के इस स्नेह के लिए मंच के सभी सदस्य अभिभूत हैं एवम मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी मंच की ओर से महामहिम का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हैं। प्रतिनिधिमंडल में विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्ष सह राष्ट्रीय विकलांग मंच की सचिव, कुमारी वैष्णवी के साथ विकलांग अधिकार मंच के सचिव,बिहार प्रदेश श्री दीपक कुमार, समाजसेवी एवं किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक श्री नितिन कुमार मौजूद रहे। श्री नितिन ने भावुक होते हुए कहा कि मंच से उनका रिश्ता बहुत पुराना एवं दिल से है और मंच द्वारा किये जा रहे दिव्यांगों के उत्थान हेतु कार्य के लिऐ वो हर समय तन मन धन से उपलब्ध रहेंगे ।
0 Response to "राष्ट्रपति से मिला विकलांग अधिकार मंच,बिहार का प्रतिनिधि मंडल"
एक टिप्पणी भेजें