खुसरूपुर से जिला परिषद में रूबी नये चेहरे तो अंकिता फिर से मारी बाजी
खुसरूपुर से जिला परिषद में रूबी नये चेहरे तो अंकिता फिर से मारी बाजी।
■ मुखिया के सातों नये चेहरे।
■शौर्य भारत न्यूज पटना ■
फतुहा।【श्याम सुंदर केशरी 】 खुसरुपुर प्रखंड में मंगलवार को संपन्न हुए मतगणना में जिला परिषद में रूबी नये चेहरे तो अंकिता फिर से बाजी मारी है। जब की मुखिया के सातों पंचायत पद पर नए उम्मीदवारों ने इस बार जीत का परचम लहराया है। जिसमें मुखिया पद पर हरदासबीघा पंचायत से नीतू कुमारी, बैकठपुर पंचायत से उचित कुमार राम, मौसिमपुर पंचायत से जयदीप कुमार सुकरबेगचक पंचायत से अनिता देवी, चौड़ा पंचायत से सुलेखा देवी, हैबतपुर पंचायत से सोखन देवी, अलावलपुर पंचायत से सुधांशु कुमार विजयी हुए है।
जब की पंचायत समिति के सभी 10 पदों के लिए नरेश रविदास , नीतू कुमारी, गणेश प्रसाद ,संजू देवी , अंजू देवी , चंदरिया देवी, विमला देवी ,शैलेन्द्र जमादार,परशुराम पासवान,रीता देवी विजयी हुई है। वही हरदासबीघा पंचायत समिति सदस्य पद पर नीतू कुमारी और संगीता देवी को बराबर बराबर मत प्राप्त हुए थे।लॉटरी से नीतू कुमारी विजयी घोषित की गई हैं। इसकी जानकारी प्रखंड निवॉचन पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद प्रकाश ने दी मौके पर सीओ संजीव कुमार सिंह,थानाधयक्ष चंद्रभानु आदि मौजूद थे।
0 Response to "खुसरूपुर से जिला परिषद में रूबी नये चेहरे तो अंकिता फिर से मारी बाजी"
एक टिप्पणी भेजें