डाॅल्फिन डे के पूर्व संध्या पर दीघा घाट पर डाॅल्फिन के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु कार्यक्रम काआयोजन
डाॅल्फिन डे के पूर्व संध्या पर दीघा घाट पर डाॅल्फिन के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु कार्यक्रम काआयोजन
शौर्य भारत :-दीघा विधान सभा, पटना महानगर के द्वारा सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत डाॅल्फिन डे के पूर्व संध्या पर दीघा घाट पर डाॅल्फिन के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के दीघा विधायक डाॅ0 संजीव चौरसिया एवं मुख्य वक्ता के रूप में डाॅल्फिन ब्याॅय, प्रभारी, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, बिहार डाॅ0 गोपाल शर्मा जी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर डाॅ0 चौरसिया ने कहा कि दीघा में मछुआरों का डाॅल्फिन से काफी जुड़ाव है प्रतिदिन इन लोगों को डाॅल्फिन को देखने का मौका मिलता है। इस सुंदर जल प्राणी का सुरक्षा एवं संरक्षण करना हमसबों का दायित्व है। सरकार भी इसके संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए नई योजना बनाई है। लुप्त हो रहे इस डाॅल्फिन के लिए सरकार भी इसके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सजग है। यह एक ऐसा जल प्राणी है जो जल के बाहर आकर साॅस लेता है और जिस प्रकार एक महिला नव माह तक गर्भ धारण करती है उसी प्रकार यह भी जीव नव माह तक गर्भ धारण करती है। पटना में इसके संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु रिसर्च सेंटर खोले गए है।
दीघा के मछुआरों का डाॅल्फिन से लगाव रहता है डाॅल्फिन के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु डाॅ0 गोपाल शर्मा ने दीघा के मछुआरों से सीधा संवाद भी किया। इसके सुरक्षा एवं संरक्षण पर मुछुआरों से विस्तृत रूप से जानकारी ली एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहें योजनाओं के बारे भी लोगों को बताया।
पटना नगर निगम जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डाॅ0 आशिष ने भी लोगों को इस प्राणी के सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में अवगत कराया।
पटना महानगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने भी अपने संबोधन में डाॅल्फिन के सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में लोगों को बताया।
इस मौके पर दीघा विधान सभा, पटना महानगर के कई पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 Response to "डाॅल्फिन डे के पूर्व संध्या पर दीघा घाट पर डाॅल्फिन के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु कार्यक्रम काआयोजन "
एक टिप्पणी भेजें