पटना सिटी के अमित कुमार को सम्मानित किया गया
पटना सिटी के अमित कुमार को सम्मानित किया गया
शौर्य भारत :-नरकटियागंज जिला के धूम नगर के सामूहिक विवाह भवन के प्रांगण में अस्तित्व यूथ ऑर्गेनाइजेशन नरकटियागंज एवं NCR अब तक न्यूज़ के द्वारा नेशनल आईकॉन पुरस्कार 2021 से नवाजा गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नरकटिया गंज के विधायिका रश्मि वर्मा भूतपूर्व विधायक राजेंद्र तिवारी एसएसवी के डिप्टी कमांडेंट एवं एनसीआर अब तक न्यूज के चीफ ब्यूरो उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया वही पटना जिला के ब्लड क्षेत्र में लगभग 6 वर्ष से काम कर रहे अमित कुमार जिन्होंने अपना स्वयं का रक्तदान 43 बार किए एवं नेत्रदान,अंगदान,शरीरदान के मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया। पूरे जिले वासियों में खुशी की लहर हैं एवं शुभकामना देने वालो का तांता लगा हुआ हैं।
0 Response to " पटना सिटी के अमित कुमार को सम्मानित किया गया "
एक टिप्पणी भेजें