राधेश्याम परिवार द्वारा 97वाँ राधे अमृत भोग आयोजित
राधेश्याम परिवार द्वारा 97वाँ राधे अमृत भोग आयोजित
शौर्य/पटना सिटी : राधेश्याम परिवार कोरोना काल की पहली लहर हो या दूसरी लहर या आने वाली तीसरी लहर राधेश्याम परिवार समाज की सच्ची सेवा करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है. भूखे को अन्न और प्यासे को पानी इसी सेवा भावना के साथ राधे श्याम परिवार द्वारा आज 97 वाँ राधे अमृत भोग का आयोजन किया गया. पटना सिटी स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर राधे अमृत भोग भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया. भंडारे का उद्घाटन संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता ने किया.
भंडारे में लगभग 1500 लोगों ने अमृत भोग प्रसाद ग्रहण किया. भोग में लोगों को पुरी सब्ज़ी, रतवा, बिंदिया चिप्स, खीर एवम् हलवा का वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम में राधे रानी एवम् श्री कृष्णा भगवान के भजनो द्वारा कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में
चक्रेश अग्रवाल, आनन्द कमलिया, प्रमोद कसेरा, बाबुलाल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, पंकज लोयलका, सरोज जायसवाल, संगीता झुनझुनवाला, संजीव, दीपक, आलोक गुप्ता, विपुल, उज्ज्वल सक्रिय थे.
0 Response to "राधेश्याम परिवार द्वारा 97वाँ राधे अमृत भोग आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें