स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन
स्वास्थ शिविर का आयोजन।
■शौर्य भारत न्यूज पटना ■
फतुहा।【श्याम सुंदर केशरी】प्रखंड के वलवा गांव में भोले नाथ राईस मिल्स की सौजन्य से परिवर्तन ट्रस्ट की सहयोग से डा०विमल हॉस्पिटल एंव रिसर्च सेंटर सगुना मोड़ बेली रोड़ पटना द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 250 महिला-पुरूष-बच्चों ने स्वास्थ की जांच कराया। चिकित्सकों ने ब्ल्ड प्रेसर,ब्लड शुगर, पल्स ,वेट,डाईटिशियन,बीएमआई समेत अन्य जांच कर लोगों को उचित चिकित्सय सलाह दी गयी।मौके पर विमल हॉस्पिटल के डा०सुशांत, डा०खुशबू कुमारी,डाइटीशियन शिखा,पूनम,उपेन्द्र कुमार,केशव बिकास,तुलसी एंव मनोज कुमार एंव माक्रेटिंग प्रबंधक के देख रेख में उपस्थित लोगों को स्वास्थ लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर भोले नाथ राईस मिल्स के ब्रजेश कुमार समेत कर्ई मौजूद थे।
0 Response to "स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें