माँ शैलपुत्री की भव्य पूजा एवं कलश स्थापना की गई
माँ शैलपुत्री की भव्य पूजा एवं कलश स्थापना की गई
शौर्य भारत :- पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान गाय घाट में आज नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना एवं माँ शैल पुत्री की भव्य पूजा अर्चना की गयी । भक्तों ने भी पूजा अर्चना की एवं संध्या में महिला भक्तों द्वारा दीप ज्वलित कर माँ की पूजा की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष काशी नाथ सर्राफ , उपाध्यक्ष चुन्नु चंद्रवंसी , सचिव विजय कुमार, सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार "गोलडन", मिडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर , पूजा प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय, कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद, विधी व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी ,सक्रिय सदस्य अनिल प्रसाद ,श्याम महतो,शोहन महतो, छोटू माली ,मनोज शर्मा एवं अन्य सदस्य सक्रिय दिखे।
0 Response to "माँ शैलपुत्री की भव्य पूजा एवं कलश स्थापना की गई"
एक टिप्पणी भेजें