पटना सिटी में सभी सामान एक छत के नीचे मिलने से बॉम्बे बाजार ने मचायी धूम
पटना सिटी में सभी सामान एक छत के नीचे मिलने से बॉम्बे बाजार ने मचायी धूम
• बॉम्बे बाजार में बच्चों के लिए फन जोन
शौर्य/पटना सिटी : पटना में आरंभ बिजनेस एण्ड मार्केटिंग द्वारा आयोजित बॉम्बे बाजार का उद्घाटन पटना के महापौर सीता साहु ने किया.
बॉम्बे बाजार जालान सेफ ग्राउण्ड, पुरानी सिटी कोर्ट, पेट्रोल पम्प के सामने शुभारम्भ किया गया.
आयोजक विक्की पाण्डेय ने बताया कि किला हाउस के बाल मनोहर जालान के सहयोग से बॉम्बे बाजार लगाने के लिए जगह उपलब्ध हो पाया है, जिसमें महिलाओं की खरीदारी के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कॉकरी, किचेन वेयर, लेडिज चप्पल, राजस्थानी अचार, जयपुर
का चूर्ण, खादी का परिधान, सहारनपुर का गिफ्ट आईटम, लेडिज बैग इत्यादि शामिल है.
वहीं मेला के टिंकू बाबा ने बताया कि इस बाजार में खरीदारी के साथ-साथ बच्चों के लिए गेम जोन का व्यवस्था किया गया है. इसके
अलावे खान-पान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाईनीज फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम,
पेस्टीज इत्यादि मौजूद है. वहीं जय कुमार ने बताया कि यह बाजार रोजाना सुबह 11 बजे
से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा. इस मेले में लोगों को कोविड 19 के गाईडलाईन का पालन करना होगा एवं बिना मास्क के प्रवेश करना मना होगा.
0 Response to " पटना सिटी में सभी सामान एक छत के नीचे मिलने से बॉम्बे बाजार ने मचायी धूम"
एक टिप्पणी भेजें