Advertisment

Advertisment
पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीडीओं ने की बैठक

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीडीओं ने की बैठक

 

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीडीओं ने की बैठक।


शौर्य भारत पटना


फतुहा।【श्याम सुंदर केशरी】 प्रखंड सभागार में बीडीओं धर्मवीर कुमार ने  सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर सभी एआरओ और क्रमिओं के साथ  बैठक कर नामांकन की तैयारीओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निद्वेश दिए है इस संबध में बीडीओं धर्मवीर कुमार ने बताया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी 23 अकटूबर से नामांकन शुरू हो जायेगा जो 29 अकटूबर तक चलेगा।जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच,पंच और वॉड सदस्यों का नामांकन फतुहा प्रखंड मुख्यालय पर ही अलग -अलग टेबल पर ही होगा ।जब की जिला परिषद की दो सीटों के लिए अनुमंडल मुख्यालय पर नामांकन होगा। नामांकन के लिए एनआर कटना शुरू हो गया है।विदित हों की फतुहा प्रखंड में नौवे चरण में 29 नंम्मबर को चुनाव निर्धारित है।मतगणना खुसरूपुर हाईस्कूल में  1और 2 दिसंबर को होगा। बैठक में एआरओ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार (मुखिया पद),प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी नूतन कुमारी (पंचायत समिति पद),सीडीपीओ जया मिश्रा (सरपंच पद)प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी महादेव प्रसाद (पंच पद) सहित कर्ई एआरओ आदि मौजूद थे।

0 Response to "पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीडीओं ने की बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article