फुलवारीशरीफ के खानकाह में पीर मुजीब रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर फातिहाखानी के बाद लालू जी के बेहतर सेहत और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी - एजाज अहमद
फुलवारीशरीफ के खानकाह में पीर मुजीब रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर फातिहाखानी के बाद लालू जी के बेहतर सेहत और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी - एजाज अहमद
शौर्य भारत :- बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आज फुलवारीशरीफ में उर्स के मौके पर खानकाह मुजीबिया में पीर मुजीबउल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर फातिहाखानी की । और मुल्क, सुबा बिहार और पटना की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी ।साथ ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब लालू प्रसाद के बेहतर सेहत तथा बिहार में मजबूत कियादत बिहार की खिदमत करे ,इसके लिए भी दुआ मांगी । साथ ही साथ मुल्क में गंगा जमुनी तहजीब को मजबूती मिले इसके लिए सभी लोगों से नफरत के माहौल से निकलकर मोहब्बत के पैगाम को आगे बढ़ाने की अपील की, क्योंकि सूफी संतो का यही पैगाम और संदेश रहा है।
0 Response to "फुलवारीशरीफ के खानकाह में पीर मुजीब रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर फातिहाखानी के बाद लालू जी के बेहतर सेहत और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी - एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें