मारवाड़ी समाज का ब्लड बैंक ऑक्सीजन बैंक के साथ समाज में अहम योगदान रहा है:- विजय सिन्हा
मारवाड़ी समाज का ब्लड बैंक ऑक्सीजन बैंक के साथ समाज में अहम योगदान रहा है:- विजय सिन्हा
शौर्य भारत न्यूज़ :- महापुरुष सभी बंधनों को तोड़ समाज को प्रेरणा देने का काम करते हैं अंधकार पूर्ण वातावरण से मुक्त कराने का काम करते हैं आत्मा परमात्मा के लिए रहता है वह परमात्मा की कृपया को मानवता की सेवा करने में लेते हैं आज अग्रसेन जी के वंशज समाज और मानव हित में सेवा में आगे हैं अहिंसा और सेवा का भाव लेकर काम कर रहे हैं इस समाज की देश की अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका है आज मुझे याद आता है जब स्वामी विवेकानंद ने 19वीं सदी में ही कहा था कि 21वीं सदी में भारत विश्व गुरु बनेगा और वह आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यह परिलक्षित हो रहा है और भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है आज अपने देश का नेतृत्व की देन है कि वैश्विक महामारी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा काम किया कि आज भूख से किसी को मरने नहीं दिया मारवाड़ी समाज ब्लड बैंक ऑक्सीजन के लिए भी बढ़-चढ़कर इस महामारी में काम किए हैं अभी देश के महामहिम राष्ट्रपति जी का आगमन होने जा रहा है इसके बाद विधायकों को जो विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने का काम किया है उन सबों को भी सम्मानित किया जाएगा समाज में पहचान और प्रतिष्ठा ऐसे जनप्रतिनिधियों को मिलनी चाहिए ताकि इससे प्रेरणा अन्य लोग को मिले उक्त बातें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर कही शहीद भगत सिंह चौक के पास आज मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती मनाई गई समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक राजेश चौधरी ने किया इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि
महाराज अग्रसेन महाराज जी ने करीब 5000 वर्ष पूर्व राज्य की स्थापना की थी और उनके राज्य में सुशासन और सुरक्षा के साथ व्यापार से वंचित लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया गया आज के नौजवान को आगे बढ़ना चाहिए सेवा में और कर्म में भी श्री अग्रसेन जी महाराज की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया समारोह का उद्घाटन मशाल जलाकर गुब्बारे उड़ाकर किया गया पूरे समारोह में राजस्थानी संस्कृति झलक रही थी अतिथियों को राजस्थानी साफा पगड़ी चुनरी उढा कर सम्मान किया गया विशिष्ट अतिथि पटना की महापौर सीता साहू बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान वरिष्ठ समाजसेवी कमल नोपानी निर्मल झुनझुनवाला विनोद तोदी उपस्थित थे इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शिवप्रसाद मोदी विजय मित्तल चंद प्रकाश झुनझुनवाला रंजन मेढतिया राजेश चौधरी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री अग्रसेन जी की रसोई के तहत दो हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया समारोह को सफल बनाने में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच बिहार प्रादेशिक युवा अग्रवाल सम्मेलन सहित सुभाष पोद्दार अशोक बंका राजेश देवड़ा मनोज खेतान विकास जालान आदर्श अग्रवाल मोहित मुरारका अमित बगड़िया कन्हैया झुनझुनवाला दामोदर पोदार विष्णु झुनझुनवाला रमेश मोदी डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा किशोर सर्राफ सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे
0 Response to "मारवाड़ी समाज का ब्लड बैंक ऑक्सीजन बैंक के साथ समाज में अहम योगदान रहा है:- विजय सिन्हा"
एक टिप्पणी भेजें