चिराग पासवान के इर्द गिर्द मंडल विरोधियों का जमावड़ा:- श्रवण अग्रवाल
चिराग पासवान के इर्द गिर्द मंडल विरोधियों का जमावड़ा:- श्रवण अग्रवाल
शौर्य :- राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने चिराग के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि चिराग पासवान और तेजस्वी यादव कल भी एक थे, आज भी एक है और आगे भी रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि चिराग के इर्द गिर्द रहने वाले सभी लोग मंडल और आरक्षण विरोधी है ,जिनसे चिराग घिरे हुए है उनकी मंशा पार्टी, दल और बंगला को खत्म करने की है। श्रवण अग्रवाल ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व में चिरांग पासवान द्वारा आयोजित रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा मे तेजस्वी यादव थोड़ा भी शोकाकुल नही दिखे थे,बल्कि वहा हँसते हुए दिख रहे थे जैसे वो कोई श्रद्धांजलि सभा मे नही बल्कि पिकनिक में पहुचे थे। इस तरह से श्रद्धांजलि सभा मे हंसकर बिहार के लोगों को शर्मिदा कर दिया। जिसकी बाद कई नेताओं ने कहा था कि इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।
श्रवण अग्रवाल ने कहा की चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की जोड़ी फ्लॉप हैं। चुनाव पूर्व से ही इन दोनों के बीच गठबन्धन था। लालू यादव के असली राजनीतिक वारिस तेजप्रताप यादव हैं जो रामविलास पासवान के विचारधारा से लगाव रखते हैं।उन्होंने पटना में आठ अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी द्वारा आयोजित रामबिलास की पुण्यतिथि पर पहुँचे सभी नेताओं,कार्यकर्ताओं सहित आमलोगों को धन्यवाद दिया ।
0 Response to "चिराग पासवान के इर्द गिर्द मंडल विरोधियों का जमावड़ा:- श्रवण अग्रवाल"
एक टिप्पणी भेजें