फतुहा में आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता का हुआ अभिनंदन।
फतुहा में आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता का हुआ अभिनंदन।
■शौर्य भारत न्यूज पटना■
फतुुहा।【श्याम सुंदर केशरी】 शहर के गोविंदपुर विश्व बंधु पुस्तकालय में गुरुवार को पुस्तकालय परिवार की ओर से प्रखंड के सोनारू निवासी ओम प्रकाश गुप्ता जो आईएएस मे 339 रैंक लॉकर फतुहा का नाम रौशन किया हैं। उनका विश्व बंधु पुस्तकालय के सचिव सतीश प्रसाद के नेतृत्व में भव्य स्वागत् प्रस्ति पत्र,मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सतीश प्रसाद ने बताया की ओम प्रकाश गुप्ता साधारण परिवार में रहकर अपने ही पढाई कर यह उपलब्धि हासिल की है यह फतुहा के लिए गौरव की बात है इतना ही नही 64 बीपीएससी में भी ओम प्रकाश गुप्ता बिहार टॉपर रहे थे। उन्होंने बताया की नौजवानों को उन्प्रेशरणा लेनेे की जरूरत है। मौके पर वरीष्ठ पत्रकार अरूण कुमार पाण्डेय, शिक्षाविद्व सह पत्रकार भूषण प्रसाद, समिजसेवी शिशुपाल कुमार, पुस्तकालय के अध्यक्ष रामजी प्रसाद,सुरेन्द्र नारायण मिश्रा,सीता राम प्रसाद, संरक्षक श्री कांत प्रसाद,सिद्वनाथ चक्रवर्ती, नीरज कुमार ,राजीव कुमार,दीना नाथ कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे।
0 Response to "फतुहा में आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता का हुआ अभिनंदन।"
एक टिप्पणी भेजें