फतुहा में बिशेष टीकाकरण शिविर का एसडीओं ने किया उदधाटन
फतुहा में बिशेष टीकाकरण शिविर का एसडीओं ने किया उदधाटन ।
■शौर्य भारत न्यूज पटना■
फतुहा।【श्याम सुंदर केशरी】फतुहा सीएचसी में गुरुवार को कोविड -19 का बिशेष टीकाकरण शिविर का पटना सिटी एसडीओं मुकेश रंजन ने उद्वधाटन किया।इस दौरान टीकाकरण शिविर में दिए जा रहे टीका का सीएचसी प्रभारी डा०शुधा शंकर राय के साथ निरीक्षण किया।
सीएचसी प्रभारी डा०शुधा शंकर राय ने बताया की अब सीएचसी में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्री 9 बजे तक कोविड -19 का टीका दिया जायेगा।मौके पर वरीय चिकित्सक डा०राज कुमार प्रसाद, कॉयालय सहायक सुधीर कुमार, सतेन्द्र कुमार,राज कुमार के अलावे नगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, समाजसेवी सुधीर यादव,वॉड पार्षद प्रतिनिधि कारू कुमार सहित कर्ई मौजूद थे।
0 Response to "फतुहा में बिशेष टीकाकरण शिविर का एसडीओं ने किया उदधाटन"
एक टिप्पणी भेजें