डांस विजेता हर्ष केसरी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
डांस विजेता हर्ष केसरी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
शौर्य/पटना सिटी : स्टार प्लस पर आयोजित डांस प्रोग्राम डांस 6 में बना विजेता हर्ष केसरी आज पटना पहुंचा, वहीं पटना सिटी पहुँचते ही मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीप नगर रोड नम्बर 5 इलाके में जश्न का माहौल बन रहा. जहाँ लोगों ने उसका स्वागत ढ़ोल नगाड़ा के थाप पर भांगड़ा डांस करके किया और सबों ने मिठाई खिलाकर उसका सम्मान बढ़ाया. वही भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता, बिहार सरकार के विशेष गृह सचिब आईजी विकास वैभव,लेट्स इंसपायर बिहार इकाई अमित सिन्हा, विक्की साहनी समेत कई लोगो ने हर्ष को बधाई दिया और सम्मान देने की घोषणा की.
गौरतलब है कि हर्ष स्टार प्लस पर आयोजित डांस 6 में विनर की घोषणा होने के बाद डांस जगत का सुप्रसिद्ध सुपरस्टार कुरियोग्राफर रेमो डिसूजा और फरहा खान द्वारा विनर प्राइज सम्मान पाया. इस मौके पर हर्ष केसरी ने कहा कि मन में जज्बा हो तो हर कामयाबी पाई जा सकती है, टैलेंट अगर आप में है तो गरीबी बाधा नहीं हो सकती, मेरे माता-पिता ने एक छोटे दुकान करके भी हमारा हौसला बढ़ाया और हमने उनके आशीर्वाद से आज मंजिल को पाया है, जिसका मुझे खुशी है. वहीं पिता ने कहा कि बेटा का मकसद था ऊँची उड़ान उड़ना, तो मैंने तो सिर्फ सहारा दिया है और आज हमारा मकसद सफल हुआ. वहीं भाजपा के प्रदेशमंत्री सह पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकाश वैभव ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान देने की घोषणा किया.
0 Response to " डांस विजेता हर्ष केसरी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब"
एक टिप्पणी भेजें