जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा स्वास्थ्य सेवा शिविर केन्द्र का हुआ समापन
*जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा स्वास्थ्य सेवा शिविर केन्द्र का हुआ समापन*
शौर्य :-नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा स्वास्थ्य सेवा शिविर केन्द्र का भव्य उद्घाटन सप्तमी मंगवार को व्यापारिक मण्डी मच्छरहट्टा मोड़ पटना सिटी में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सेराज अहमद आजमी , जदयू नेता रंजीत प्रभाकर यादव , अंजनी पटेल और राहुल खण्डेलवाल जी के द्वारा शिविर में अवस्थित माता रानी के मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित करके और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया था । इस शिविर को पांचवे दिन 16/10/2021 गयारावी को समापन कर दिया गया । इस पांच दिवसीय दुर्गा पूजा स्वास्थ्य सेवा शिविर केन्द्र में प्रतिदिन माता की आरती पूजा करने के बाद दर्शनार्थी , यात्री , श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सम्बन्धित उपचार , मुफ्त दवा वितरण , शीतल पेय जल व्यवस्था , खोया पाया सूचना केन्द्र , में आई हेल्प यू काउंटर और चाय वितरण किया गया । इसके तहत हजारों श्रद्धालु शीतल पेय जल का लाभ उठाए । पांच सौ से ज्यादा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सम्बन्धित उपचार दवाई मुफ्त देकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया । दर्जनों से ज्यादा लोगों तक खोया पाया सूचना केन्द्र और में आई हेल्प यू काउंटर के सहयोग से मेले में खोए बच्चे बड़ो को उनके परिवार से मिलाया गया । इस शिविर की खास बात यह रही कि इसमें जदयू कार्यकर्ता , समाजसेवी , अल्पसंख्यक नेता , जन प्रतिनिधि ऑर स्थानीय लोग काफी मेहनत से श्रमदान किया और इस शिविर के उद्देश्य सेवा ही धर्म है के वैदिक स्लोगन को चरितार्थ कर सफल बनाया । इस शिविर में केशरीया पगड़ी , अंगवस्त्र और माला पहनाकर वरिष्ठ जदयू नेता , कार्यकर्ता , समाजसेवी ,जन प्रतिनिधि और मूर्ति विसर्जन मे निकले पूजा पंडाल के अध्यक्ष चिकित्सक और संगीतकार इत्यादि भिन्न भिन्न सैकड़ो लोगो को सम्मनित किया गया । इसमें सम्मानित होने वाले वरिष्ठ जदयू नेता डॉक्टर सेराज अहमद आजमी , रंजीत प्रभाकर यादव , अंजनी पटेल , राहुल खण्डेलवाल , शंभू सेगल , कृति यादव , अधिवक्ता रवि गुप्ता ,सूरज ठाकुर , डॉक्टर ज़ाकिर बख्श , पूनम मेहता , विक्की कक्कड़ , समाजसेवी रोटेरियन जगन्नाथ , राजीव वर्मा ,हसन अली ,नवनीत सिंह , रायांश चंद्रवंशी , रंजीत राणा , जन प्रतिनिधि प्रभाकर मिश्रा ,तारा देवी , शिव मेहता , रौशन मेहता , पूजा पंडाल के अध्यक्ष ट्विंकल गुप्ता , आनन्द केशरी चिकित्सक राजकुमार चौधरी , डॉक्टर अजहर ,डॉक्टर मोहम्मद आतिफ , डॉक्टर अजहर अली संगीतकार कार्तिक कल्याण , राजेश कुमार एवम् सुबोध कुमार इत्यादि को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । इस दुर्गा पूजा स्वास्थ्य सेवा शिविर केन्द्र के अयोजकर्ता जदयू नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि शिविर का मकसद ही श्रद्धालु की सेवा करना था । खुशी इस बात कि है कि इस शिविर के माध्यम से हजारों लोग सेवा पाकर तृप्त हुए । जदयू पार्टी की नीति सिद्धांत में सेवा को धर्म बताया गया है । हम नितीश के सच्चे सिपाही इसे कड़ी मेहनत से सफल बनाने में कामयाब हुए । इसमें मुख्य रूप से कन्हाई पटेल , अधिवक्ता रवि गुप्ता , चक्रवर्ती राजा बाली , रोहित रजक , ऋषिराज मिश्रा , कृष्णा पटेल , कुशाग्र कुमार, आयुष कुमार , कल्लू , नीरज मुखिया एवम् चंद्रशेखर इत्यादि ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया
0 Response to "जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा स्वास्थ्य सेवा शिविर केन्द्र का हुआ समापन"
एक टिप्पणी भेजें