आईटीआईएसोसिएशनआईटीआई क्लब ऑफ इंडिया बिहार प्राइवेट आईटीआई आईटीआई की समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से धरना दिए
आईटीआईएसोसिएशनआईटीआई क्लब ऑफ इंडिया बिहार प्राइवेट आईटीआई आईटीआई की समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से धरना दिए
शौर्य भारत न्यूज़ आईटीआईएसोसिएशनआईटीआई क्लब ऑफ इंडिया बिहार प्राइवेट आईटीआई आईटीआई की समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से धरना दिए हैं बिहार के कोने-कोने से आए हुए हैं करो आईटीआई संचालक ने भाग लिया धरना के पश्चात श्रम संसाधन विभाग बिहार डीबीटी भारत सरकार से परीक्षा के स्थान पर ओएमआर आधारित परीक्षा कराने लंबित परीक्षा फल घोषित करने की परीक्षा के अंक पत्र प्रमाण पत्र की टूटी में सुधार करने छात्रों के नाम पिता का नाम की टूटी में सुधार करने आईटीआई में न्यूनतम सेट की बाध्यता को समाप्त करने 15 पर फिर से लेने के आदेश को वापस लेने की मांग की गई है धरना स्थल से दोनों संगठन द्वारा संयुक्त रूप से घोषणा की गई है कि उक्त मांगें नहीं मानी गई तो निकट भविष्य में दिल्ली में डेरा डालो डेरा डालो के तहत धरना प्रदर्शन की घोषणा की जाएगी संयोजक संजय कुमार सिंह महासचिव बिहार प्राइवेट आईटीआई
0 Response to "आईटीआईएसोसिएशनआईटीआई क्लब ऑफ इंडिया बिहार प्राइवेट आईटीआई आईटीआई की समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से धरना दिए "
एक टिप्पणी भेजें