Advertisment

Advertisment
सचिवालय सहायक की पत्नी से वाईक सवार बादमाशों 50 हजार रुपए झपटे

सचिवालय सहायक की पत्नी से वाईक सवार बादमाशों 50 हजार रुपए झपटे

 

सचिवालय सहायक की पत्नी से वाईक सवार बादमाशों 50 हजार रुपए झपटे।

◆ बैंक से नये मकान बनाने के लिए निकाले थे रुपये।

 ■शौर्य भारत न्यूज■

फतुहा। 【श्याम सुंदर केशरी】शहर के कबीर मठ के पास  बाइक सवार बदमाशों ने सचिवालय सहायक की पत्नी से 50 हजार रुपए से भरी पर्स झपट कर फरार हो गए।

इस संबध में पिड़िता ने फतुहा थाने में लिखित सूचना दी है जिसमें पिड़िता फतुहा थाना के सामने गली में रहने वाले सचिवालय सहायक अमर कुमार की पत्नी अंजली शर्मा ने बताया की चौराहा स्थित स्टेट बैंक से पचास हजार रुपए निकालकर पर्स में रख लिया था। इसके बाद वे ई रिक्शा पकड़कर कबीर मठ पहुंची। ई-रिक्शा से उतरने के बाद मठ के सामने वाली गली में बन रहे नये मकान की ओर जाने लगी। जैसे ही वह सड़क पर से गली की ओर मुड़ने लगी, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने उसके पचास हजार रुपए रखे पर्स झपट लिए और खुसरुपुर की ओर फरार हो गए। पर्स में महिला का मोबाइल व एटीएम कार्ड भी था। 

पुलिस महिला को लेकर स्टेट बैंक भी गयी तथा सीसीटीवी फुटेज की भी निरीक्षण किया लेकिन कुछ अता -पता नही चल पाया है।पीड़ित महिला ने पैसे बन रहे नये घर में खर्च के लिए खाते से निकाली थी।



 

0 Response to "सचिवालय सहायक की पत्नी से वाईक सवार बादमाशों 50 हजार रुपए झपटे"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article