व्यवसायियों ने दिया अमर शहीद विपिन रावत को श्रद्धांजलि
व्यवसायियों ने दिया अमर शहीद विपिन रावत को श्रद्धांजलि
पटना सिटी : मंसूरगंज में व्यवसाइयों द्वारा हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए विपिन रावत एवं अन्य जवानों के लिए श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रधांजलि सभा मंसूरगंज में आयोजित की गई. श्रधांजलि सभा की शुरुआत दो मिनट का मौन धारण करके किया गया.
उसके बाद अमर शहीद विपिन रावत जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व्यवसाइयों ने उनके आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की. वहीं सभा में लोगों ने उनके किये गए उल्लेखनीय योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत माता के एक वीर का ऐसे चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. ये क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती. उनके अदम्य साहस और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा. वहीं व्यवसाइयों ने एक स्वर से भारत सरकार से मांग की है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाय. श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता विजय कुमार तथा संचालन विक्रम साह ने किया. श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से सूरज कुमार, जितेंद्र गुप्ता, रितेश कुमार, मुनि चन्द्र साह, राहुल जैन, मल्लू प्रसाद, राजेश कुमार, केदार प्रसाद, रामप्रीत प्रसाद, अशोक प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थें.
0 Response to "व्यवसायियों ने दिया अमर शहीद विपिन रावत को श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें