डीएसपी ने पुलिस-व्यापारिक संवाद में पूर्ण सुरक्षा देने का दिया आश्वासन
डीएसपी ने पुलिस-व्यापारिक संवाद में पूर्ण सुरक्षा देने का दिया आश्वासन
पटना सिटी : डीएसपी अमित शरण ने कैट द्वारा आयोजित पुलिस-व्यापारिक संवाद में पूर्ण सुरक्षा देने का दिया आश्वासन. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेंडर्स ( कैट) बिहार द्वारा KL7, गायघाट में आयोजित संवाद में कैट बिहार अध्यक्ष अशोक सोनार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस कार्यक्रम में पटना सिटी डीएसपी अमित शरण व अन्य थाना प्रभारी मौजूद हुए.
कैट चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि पुलिस और व्यापारी का एक तालमेल होना चाहिए जो इस समय नहीं है, प्रशासन को अपराध पर और कन्ट्रोल करने की जरूरत है. वहीं पटना सिटी स्वर्ण व्यवसाई संघ अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने कहा कि शायद प्रशासन अपनी जिम्मेदारी भूल सा गया है और जरूरत है सरकार को व्यापारियों को समझाने का. जदयू नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि सामाजिक भागीदारी और जागरूक जनता अपने अधिकार और खुद की रक्षा कर सकता है. हमें एकजुट होने की जरूरत है.
पटना सिटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का ध्यान व्यापारियों की सुरक्षा से हट कर कहीं और केंद्रित हो गया है. सरकार हमारे पैसे से चलती है, हमारा नोट व हमारा वोट दोनों सरकार लेती है और सभी को नजरंदाज कर दिया जाता है. मैं भी जनप्रतिनिधि परिवार से आता हूं लेकिन हमारी भी नहीं सूनी जाती. वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता व कैट उपाध्यक्ष अनंत अरोड़ा ने कहा कि अब सरकार को व्यापारियों को देखने की जरूरत है अब व्यापारी समुदाय जाग गया है. वहीं सभी व्यापारियों व प्रशासन की तरफ से प्रभात जायसवाल जो अपराधी को पकड़ने में कामयाब हुए थे उन्हें सम्मानित किया गया और प्रशासन से अनुरोध किया कि 26 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री से सम्मानित करने के लिए अनुरोध किया जाए. इस मौके पर डॉ. विनोद अवस्थी, सुजीत कसेरा, विक्रम शाह, सुधीर प्रभात, संजय कुमार सिन्हा, बी एन कपूर, पप्पू खत्री संतोष शर्मा, जगरनाथ जी, विजय यादव, विनय जायसवाल, प्रफुल्ल पाण्डेय, विजय सिंह, मनोज कुमार, विकास विशाल तिवारी, अन्नू कसेरा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
0 Response to "डीएसपी ने पुलिस-व्यापारिक संवाद में पूर्ण सुरक्षा देने का दिया आश्वासन"
एक टिप्पणी भेजें