राजधानी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अपराधी सुमित कुमार उर्फ कारू,कुंदन पटेल ,कन्हैया कुमार उर्फ पीयूष,सूरज कुमार ,राजवीर उर्फ राजीव,सूरज कुमार ,गुड्डू कुमार ,पंकज कुमार ,मनीष कुमार और रिशु कुमार को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। चोरों की गिरफ्तारी के बाद थाने के बाहर चोरों के परिजन हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहे। हालाँकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया।
दरअसल यह पूरा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले साल 27 मई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर इलाके के रवि चौक स्थित एक मकान में घुसे चोरों ने करीब 15 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषणों के साथ एक लैपटॉप पर अपना हाथ साफ कर दिया। इस मामले में संलिप्त कुल 7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन चोरों से चोरी के स्वर्ण आभूषण की खरीद करने वाले अमित प्रकाश गुप्ता नामक सुनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
0 Response to "राजधानी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया "
एक टिप्पणी भेजें