पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व एम.एल.सी. विजय शंकर मिश्रा
• अंतिम यात्रा में सर्वदलीय लोग सम्मलित होकर उन्हें नम आखों से विदा किया
पटना सिटी : बिहार विधान परिषद के उपनेता एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता श्री विजय शंकर मिश्र की अंत्येष्टि सबलपुर में संपन्न हुयी. वहीं मुखाग्नि उनके पुत्र मनीष गौतम ने दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन घाट पहुंच उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर पटना सिटी के व्यवसायी, स्थानीय नागरिक एवं अन्य दलों के नेता तथा दर्जनों वार्ड पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता व मारूफगंज के व्यवसायीगण शामिल हुए तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परवेज अहमद, सुजीत कुमार कसेरा व डॉ. विनोद अवस्थी ने कहा कि पटना सिटी के साथ साथ पूरे प्रदेश काँग्रेस ने कद्दावर नेता को खो दिया. उनके जैसा सरल व्यक्तित्व और समय के पाबंद व्यक्ति दूसरा कोई नहीं मिलेगा उनसे हमेशा सिखने को मिला और वें हम सबों के राजनीतिक गुरु रहे जो कांग्रेस को हमेशा आत्मबल देता रहा.
वहीं अंतिम यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नरेंद सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, परवेज अहमद, सुजीत कुमार कसेरा, डॉ. विनोद अवस्थी, पप्पू त्रिवेदी, घनश्याम शर्मा, सी पी आई नेता देव रतन प्रसाद, माले नेता रामनारायण सिंह, राजद नेता बलराम चौधरी, मो जावेद, चुन्नू यादव, ललन यादव, शरीफ अहमद रंगरेज, अशोक यादव, शम्मी कपूर, सरदार जगजीत सिंह, रतनदीप राय, पंकज पुजारी, सुबोध मिश्रा, भाजपा से संजीव कुमार यादव, विनीत कुशवाहा, पार्षद शेखर सिंह बुंदेला, पूर्व पार्षद मनोज मेहता, अवधेश यादव, जदयू महासचिव संजय कुमार, पंकज कुशवाहा, सुनील पासवान, सुभाष मेहता, अभय जायसवाल एवं दामाद संजीव त्रिपाठी समेत अन्य दलों के लोग मौजूद थे.
0 Response to "पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व एम.एल.सी. विजय शंकर मिश्रा"
एक टिप्पणी भेजें