हम बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला,12 फरवरी से शुरू होगी जिलों की समीक्षा
हम बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला,12 फरवरी से शुरू होगी जिलों की समीक्षा
————————————————-
पटना 27 जनवरी 2022 (गुरूवार)
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के संगठन में आज सभी पुराने नये साथियों को जगह दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष, हम (से0) ने उन सभी साथियों से जिला कमिटी, प्रखण्ड कमिटी, पंचायत कमिटी एवं बुथ कमिटी की गठन की ओर विशेष ध्यान आकर्षण देते हुए संगठन को मजबुत करने की दिशा निर्देश दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने निम्नलिखित पदाधिकारीयों का पत्र निर्गत किया-
श्री रत्नेश पटेल, वरीय उपाध्यक्ष, श्री चन्द्रभूषण कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री विजय यादव, प्रदेश महासचिव सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता, श्री सुरेश प्रसाद प्रदेश महासचिव, श्री रोमित शर्मा प्रदेश महासचिव, श्री जितेन्द्र ज्योति उर्फ कन्हैया यादव प्रदेश महासचिव, श्री हरेन्द्र श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव, श्री राकेश कुमार प्रदेश महासचिव, श्री नीतीश कुमार दॉंगी प्रदेश महासचिव, श्री सत्येन्द्र राय प्रदेश महासचिव, श्री रवि भूषण उर्फ बेला यादव प्रदेश महासचिव, श्री अविनाश कुमार प्रदेश महासचिव, मो. संजर आलम प्रदेश महासचिव, श्री संजय यादव प्रदेश महासचिव, श्री आर.के. दŸाा प्रदेश महासचिव, मो0 शैफुद्दिन प्रदेश सचिव, श्री अनिल कुमार रजक प्रदेश सचिव, श्री राम निवास प्रसाद प्रदेश सचिव सह कानूनी सलाहकार, श्री शिवटहल मॉंझी प्रदेश सचिव, श्री श्याम कुमार सिंह सुमन प्रदेश सचिव, श्री आशुतोष राणा प्रदेश सचिव, श्री रमेश राम प्रदेश सचिव, एवं श्री श्रवण कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारीे मनोनित किया गया।
इनके मनोनयन पर श्री रामेश्वर यादव, डॉ0 दानिश रिजवान राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री दीपक ज्योति, श्री प्रफुल्ल चन्द्रा, श्री रामविलास प्रसाद, श्री रघुवीर मोची, श्री रविन्द्र कुमार शास्त्री, श्रीमती गीता पासवान इत्यादि नेताओं ने बधाई दिया।
0 Response to "हम बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला,12 फरवरी से शुरू होगी जिलों की समीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें