आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट से मचे बवाल के बाद अब 28 जनवरी को बिहार बंद रहेगा.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजाद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के विधायक और सीपीआई-सीपीएम के नेता भी शामिल हुए. इस दौरान राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने आरआरीबी के प्रदर्शनकारी परीक्षार्थिों को समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांग जायज है, लेकिन यह सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है.
वहीं आरआरीबी के प्रदर्शनकारी परीक्षार्थिों के समर्थन में पप्पू यादव की जाप पार्टी भी 28 जनवरी को प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर पप्पू यादव ने मंगलवार को ही ऐलान कर दिया था कि पार्टी पूरे बिहार में आरआरबी छात्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट से गुस्साए परीक्षार्थी सड़को पर आ गये. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच झड़प भी हुई. नवादा, गया और आरा में ट्रेनों में भी आग लगा दी गयी है. वहीं छात्रों पर लाठीचार्ज और एफआईआर होने पर प्रदर्शनकारियों ने 28 जनवरी को बिहार बंद करने का ऐलान कर दिया है.
0 Response to "आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट से मचे बवाल के बाद अब 28 जनवरी को बिहार बंद रहेगा."
एक टिप्पणी भेजें