आभूषण कारोबारी से 14 करोड़ की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
पटना के बाकरगंज में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से हुई 14 करोड़ रुपये के आभूषण लूटा का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार लाख बत्तीस हजार रुपये एवं 9 लाख के स्वर्ण आभूषण के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी लूट के घटना के दिन ही गांधी मैदान थाना अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया था कुल 5 गिरफ्तारी हो चुकी,इन आरोपियों से अन्य भी मामले के खुलासे होने की संभावना है,वहीं साढ़ छह किलो सोना को बरामद किया गया है., अपराधी अपराध करने के क्रम में मोटरसाइकिल का इस्तेमाल तो करते थे लेकिन लूट के आभूषण को एक राज्य से दूसरे राज्य भेजने के लिए भारत सरकार का लेबल लगाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल करते थे, अपराधी 1 महीने पहले से ही अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर चुके थे और कुछ वैसे इशारों का भी उन्होंने इस्तेमाल लूट के क्रम में किया जो पहले से निर्धारित थी, पटना में लगातार आभूषण व्यवसाई से लूट की खबर आती रही है इस लूट की घटना के बाद आने वाले समय में लूट की घटना में कमी होती है या इजाफा होता है यह तो पटना पुलिस प्रशासन के लिए एक सवाल बना रहेगा,
0 Response to "आभूषण कारोबारी से 14 करोड़ की लूट का पुलिस ने किया खुलासा"
एक टिप्पणी भेजें