Advertisment

Advertisment
फतुहा में रिटायर्ड क्रमी से वाईक सवार उच्चकों ने दो लाख रूपये रखे बैंग झपटकर फरार

फतुहा में रिटायर्ड क्रमी से वाईक सवार उच्चकों ने दो लाख रूपये रखे बैंग झपटकर फरार


 फतुहा में रिटायर्ड क्रमी से वाईक सवार उच्चकों ने दो लाख रूपये रखे बैंग झपटकर फरार।

■शौर्य भारत न्यूज पटना■

फतुहा।【श्याम सुंदर केशरी】नदी थाना क्षेत्र के सम्मसपुर लोहा पुल के पास सोमवार की दोपहर पूर्व से घात लगाये वाईक सवार उच्चकों ने बैंक से रूपये निकालकर आ रहे रिटायर्डक्रमी से दो लाख रूपये से भरे बैग को लेकर फरार हो गया है।इस संबध में पिड़ित रिटायर्ड क्रमी सम्मसपुर फतुहा निवासी ईश्वर पंडित ने बताया की हम दो लाख रूपये फतुहा चोराहे स्थित एसबीआई के शाखा से निकालकर बैंग में रखकर ऑटो से घर आ रहे थे जैसे ही सम्मसपुर पुल पार किए पूर्व से घात लगाये वाईक सवार दो युवक बैग उचककर फरार हो गये। पिड़ित के द्वारा नदी थाना को सूचना दी गयी है।



0 Response to "फतुहा में रिटायर्ड क्रमी से वाईक सवार उच्चकों ने दो लाख रूपये रखे बैंग झपटकर फरार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article