15 से 18 वर्ष के युवाओं में टीका लेने के लिए दिखा जोश
15 से 18 वर्ष के युवाओं में टीका लेने के लिए दिखा जोश
पटना सिटी : देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने देश के व्यस्क लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के बाद 15 -18 वर्ष के युवाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गयी. वहीं स्कूलों में कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर पटना सिटी के सरकारी और निजी स्कूल में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू है.
बच्चों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा कर सभी को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर स्कूल के बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं बच्चे सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का
पालन करते नजर आ रहे है. वहीं सभी बच्चे कतार में शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वैक्सीन का डोज ले रहे है. वहीं टेढ़ी घाट स्थित इंफैन्ट जीजस स्कूल में चार दिन का टीकाकरण शिविर लगाया गया. जिसमें बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित होकर कोरोना का टीका लिया.
0 Response to "15 से 18 वर्ष के युवाओं में टीका लेने के लिए दिखा जोश"
एक टिप्पणी भेजें