शौर्य भारत न्यूज़ चैनल का नव वर्ष 2022 का कैलेंडर सह स्मारिका का विमोचन
शौर्य भारत न्यूज़ चैनल का नव वर्ष 2022 का कैलेंडर सह स्मारिका का विमोचन
पटना : शौर्य भारत न्यूज़ चैनल का नव वर्ष 2022 का कैलेंडर सह स्मारिका का विमोचन किया गया. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में एस.पी., डी.आई.जी और आई.जी. की भूमिका निभा चुके और वर्तमान में गृह विभाग के विशेष सचिव आई.पी.एस. ऑफिसर श्री विकास वैभव ने शौर्य भारत न्यूज़ द्वारा प्रकाशित कैलेंडर सह स्मारिका 2022 का विमोचन किया. वहीं चैनल के मुख्य सम्पादक शम्मी रोहतगी एवं चैनल के ब्यूरो चीफ अमित खत्री ने सप्रेम कैलेंडर भेंट की. इस मौके पर श्री विकास वैभव ने कहा कि युवाओं को हमेशा निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए.
चैनल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और आशा करता हूँ कि सच्ची खबरों को प्रसारित करें. और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहे. वहीं चैनल के मुख्य सम्पादक शम्मी रोहतगी व ब्यूरो चीफ अमित खत्री ने कहा कि इस स्मारिका में कैलेंडर के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर दिये गए है जो सदैव उपयोगी है और लोगों को यथा सम्भव मदद मिलेगी. इस मौके पर लेट्स इम्पायर बिहार पटना जिला के कोर कमिटी के सदस्य गौरव राज, विक्की सहनी, आमिर अहमद, के कृष्णा कुमार, अनुभव पाण्डेय, अनूप नारायण सिंह एवं राहुल कुमार मौजूद थे.
Aapke channel dwara sachchi aur achchhi khabre dikhae jati hai Aapka channel aur aage badhe
जवाब देंहटाएं