स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के द्वारा साप्ताहिक पौधारोपण अभियान
आज स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के द्वारा साप्ताहिक पौधारोपण अभियान के तहत् लगातार पांचवे दिन युग परिवार के संस्थापक पिंकू गोप जी के आवासीय परिसर एवम् वार्ड 71 स्थित महारानी मन्दिर परिसर मालसलामी पटना सिटी में 25 से ज्यादा औषधियुक्त फलदार एवम् फूल के पौधे जैसे नीम , जामुन , सीता अशोक , अशोक , कामनी , हुरहूर , गुलाब , आंवला एवम् छतवन इत्यादि के पौधे का रोपण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सह संस्था अध्यक्ष युग परिवार के पिंकू गोप जी ने कहा कि नीम ,आंवला , हुरहुर एवम् अशोक देववृक्ष है । इन पौधो का रोपण आज मेरे आवासीय परिसर में किया गया है । सर्वप्रथम पर्यावरण मित्र अन्नू कसेरा जी को बधाई देते हैं कि अपने पिता के पुण्य स्मृति में साप्ताहिक पौधारोपण अभियान के तहत् आज मेरे आवासीय परिसर में देववृक्ष का रोपण कर मेरे परिसर को सुशोभित और सुगंधित किए हैं । और उनको शुभकामनाएं देते हैं कि अपने पिता के यश कृति और लोकप्रियता को जीवित रखने के लिए सत्कर्म के पथ पर अग्रसर है । आजकल कुछ नौजवान पीढ़ी अपने जीवित माता पिता का अनादर करते हैं । उनको अपमानित करते हैं । ऐसे भटके हुए नौजवानों के लिए अन्नू कसेरा जी आदर्श पुत्र का उदाहरण है । भटके हुए नौजवानो को इनसे प्रेरणा मिलेगी । इसमें मुख्य रूप से पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा , वरिष्ठ समाजसेवी कन्हाई पटेल , वरिष्ठ समाजसेवी पिंकू गोप , अंजली राय पियूष पांडे , नितिन कुमार , धर्मवीर यादव , चीकू कुमार एवम् कृष्णा पटेल इत्यादि दर्जनों समाजसेवी शामिल हुए ।
0 Response to "स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के द्वारा साप्ताहिक पौधारोपण अभियान "
एक टिप्पणी भेजें