गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे स्थान- जल्ला गली, राज कोल्ड स्टोरेज, नून का चौराहा(scholars sky के नजदीक) पटना सिटी-8 के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम को आयोजित किया गया
दिनांक-26/01/22 को गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे स्थान- जल्ला गली, राज कोल्ड स्टोरेज, नून का चौराहा(scholars sky के नजदीक) पटना सिटी-8 के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें झंडोतोलन के बाद देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि/श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिसमें पटना सिटी के समस्त समाजसेवीगण शामिल रहे और साथ ही साथ मुख्य अतिथि में जौहर आज़ाद प्रदेश अध्यक्ष-आज़ाद समाज पार्टी बिहार प्रदेश, ईo रवि कान्त प्रियदर्शी अध्यक्ष- अम्बेडकर जागृति मंच बिहार, नरेश कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष- आज़ाद समाज पार्टी बिहार प्रदेश, रोहित कुमार पटना जिला अध्यक्ष- भीम आर्मी, निरंजन देव प्रदेश मीडिया प्रभारी भीम आर्मी बिहार, आकाश भारती- नेता आज़ाद समाज पार्टी, विनय विद्यार्थी-समाजसेवी, बंटी आज़ाद, पटना जिला महासचिव-भीम आर्मी, सोनू कुमार जी, सदन कुमार जी, उत्तम कुमार, सुभाष कुमार जी, कृष्णा कुमार जी, संजय कुमार जी, एवं अन्य लोग शामिल रहे।
0 Response to "गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे स्थान- जल्ला गली, राज कोल्ड स्टोरेज, नून का चौराहा(scholars sky के नजदीक) पटना सिटी-8 के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम को आयोजित किया गया "
एक टिप्पणी भेजें