Advertisment

Advertisment
लक्ष्मी अपराजिता सेवा संस्थान, भारत एवं शीतल वर्मा महिला कल्याण ट्रस्ट, भारत के संयुक्त तत्वावधान में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

लक्ष्मी अपराजिता सेवा संस्थान, भारत एवं शीतल वर्मा महिला कल्याण ट्रस्ट, भारत के संयुक्त तत्वावधान में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

 


लक्ष्मी अपराजिता सेवा संस्थान, भारत एवं शीतल वर्मा महिला कल्याण ट्रस्ट, भारत के संयुक्त तत्वावधान में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर झण्डातोलन ब्रह्मदेव पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, "सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा ने फहराने का कार्य सम्पन्न हुआ । इस झण्डातोलन कार्यक्रम की अध्यक्षता, संस्थान की सचिव -श्रीमती बैधुवाला सिन्हा तथा संचालन -मंटू कुमार  (अध्यापक )साथ ही धन्यवाद ज्ञापन, समाजिक कार्यकर्ता , जाप कार्यकर्ता -सम्राटवंशी, अरुण कुमार मेहता द्वारा किया गया ।इस आयोजन में मुख्य अतिथि -अध्यक्ष -मा0 राघवेन्द्र कुशवाहा, मुख्य वक्ता, सदस्य, केंद्रीय सलाहकार बोर्ड, श्रम संसाधन विभाग, भारत सरकार मा0 चन्द्रमणि कुमार मणि सह वक्ता, कुमार पंकज, पराडाईज स्कूल के संचालक, शिक्षाविद् जी के द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्व को रेखांकित करते हुए, छात्र -छात्राओ के बीच बताने की कोशिश किए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जनता चेतना जागृति करने की पहल भी किया ।और ट्रस्ट की पूरी महिलाओ टीम की उपस्थित हुए,इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे, कलाकारो के बीच प्रमाणपत्र वितरण कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में सैकड़ो गरीबो की बच्ची -बच्चो के साथ आभिभावकगण जो इस प्रकार है श्री सुरेश सिंह कुशवाहा, गुंजा देवी, आदि मेहता, समाजिक कार्यकर्ता, मनीष सिंह, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।


0 Response to "लक्ष्मी अपराजिता सेवा संस्थान, भारत एवं शीतल वर्मा महिला कल्याण ट्रस्ट, भारत के संयुक्त तत्वावधान में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article