26 नबम्बर को वीर बाल दिवस मनाये जाने के निर्णय का बिहार प्रदेश खत्री सभा ने किया स्वागत
26 नबम्बर को वीर बाल दिवस मनाये जाने के निर्णय का बिहार प्रदेश खत्री सभा ने किया स्वागत
पटना सिटी : बिहार प्रदेश खत्री सभा की एक बैठक आहूत किया गया. जिसमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,भारत सरकार द्वारा किया गया घोषणा महाराज गुरु गोविंद सिंह के शहीद बच्चों के शहादत दिवस 26 नबम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने का स्वागत किया है. इस अवसर पर अध्यक्ष शम्मी कपूर ने कहा कि खत्री वंश में उत्पन्न जोहार सिंह और जोराबर सिंह के वीरता और बलिदान का सच्चा सम्मान है. महासचिव एडवोकेट धीरज कुमार सहगल, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव विक्रम कक्कर, सरक्षक योगेंद्र प्रसाद आज़ाद, दलजीत खन्ना, रमेश चन्द्र कपूर, प्रोफेसर विकास नारायण सिंह, राजकपूर, विनीत मेहरोत्रा, अभिषेक मेहरोत्रा, सतीश चंद्र, भगवान प्रसाद खत्री, सरदार सरभजीत सिंह सभरबाल, सरदार आशीष कपूर, अजित सिंह और जोहार सिंह आदि ने बिहार प्रदेश खत्री सभा ने बधाई दिया है. वहीं पूरे देश के खत्री समाज में इस घोषणा से हर्ष और उल्लास का वातावरण है.
0 Response to "26 नबम्बर को वीर बाल दिवस मनाये जाने के निर्णय का बिहार प्रदेश खत्री सभा ने किया स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें