फतुहा में फोरलेन सड़क से टमाटर के आड़ में दो पीकपभान से ला रहे 1946 लीटर बिदेशी शराब जप्त
फतुहा में फोरलेन सड़क से टमाटर के आड़ में दो पीकपभान से ला रहे 1946 लीटर बिदेशी शराब जप्त।
■शौर्य भारत न्यूज■
【श्याम सुंदर केशरी】
फतुहा।पटना -बखितयारपुर फोरलेन सड़क के सुपनचक गांव के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के अधार पर टमाटर लदे दो पीकपभान से सैकड़ों लीटर बिदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की 1946 लीटर बिदेशी शराब बरामद करते हुए आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।वही दोनों पीकभान को जप्त कर लिया गया है। बताया जाता है की शराब झारखंड से आ रहा था।शराब माफिओं ने शराब को टमाटर के नीचे छुपाकर रखा था।
0 Response to "फतुहा में फोरलेन सड़क से टमाटर के आड़ में दो पीकपभान से ला रहे 1946 लीटर बिदेशी शराब जप्त"
एक टिप्पणी भेजें