महाराणा प्रताप के उनकी थी के अवसर पर और अनुकूल समय संयोजक संघ कुमरार पटना 26 के द्वारा आयोजित किया गया
दिनांक 19 एक 1922 बुधवार को महाराणा प्रताप के उनकी थी के अवसर पर और अनुकूल समय संयोजक संघ कुमरार पटना 26 के द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने किया राष्ट्र के प्रति सदैव सजग रहने देश की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि ऐसा आयोजन हर एक स्थानों पर होना चाहिए जिसे लोग में महापुरुषों के प्रति जागरूकता पैदा हो और बच्चों को इसकी जानकारी हो इस अवसर पर आयोजक कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार सिंह को अध्यक्ष महोदय द्वारा तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया सभा में लोग उपस्थित थे श्री नरेंद्र कुमार सिंह श्री राम प्रवेश सिंह लाल सिंह दुर्गा सिंह दीपक सिंह कौशल कुमार राणा सिंह दिनेश सिंह कठवाड़ा अजय कुमार उर्फ गुड्डू सिंह जय सिंह जय महाराणा रघुकुल शमा संयोजक संघ अध्यक्ष राजनाथ सिंह
0 Response to "महाराणा प्रताप के उनकी थी के अवसर पर और अनुकूल समय संयोजक संघ कुमरार पटना 26 के द्वारा आयोजित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें