आम आदमी पार्टी ने की अलाव जलाने की मांग की
आम आदमी पार्टी ने की अलाव जलाने की मांग की
पटना सिटी : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार ने प्रदेश में पड़ रहे भीषण ठंड को देखते हुए पटना शहर के फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लाचार गरीबों के बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रतिदिन अलाव जलाने की मांग जिला प्रशासन और पटना नगर निगम से की है। अपने मांग के समर्थन में उन्होंने कहा कि आज भी अनेक बेघर गरीब, रिक्शाचालक, फुटपाथी दुकानदार, लावारिश भिखारी, बेघर मजदूर आदि लोगो को रात्रि दस बजे के बाद भी फुटपाथ के किनारे ठंड से ठिठुरते देखा जा सकता है। इनके पास पर्याप्त चादर कम्बल का भी आभाव होता है। राज्य सरकार ऐसे लोगो को चिन्हित कर इनके बचाव की व्यवस्था करनी चाहिए। वर्तमान में एक्का दुक्का जगहों पर ही सिर्फ अलाव जलाकर नगर निगम ने अपने दायित्व की खानापूर्ति की है।
0 Response to "आम आदमी पार्टी ने की अलाव जलाने की मांग की "
एक टिप्पणी भेजें