कर्ज में डूबे दुकान के स्टाफ और साहिल ने रची थी पूरी साजिश ,पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगतनारायण रोड स्थित देव कुटीर अपार्टमेंट में रहने वाले दाऊजी नामक मिठाई दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद मित्तल के घर बीते 25 जनवरी को 7 की संख्या में आये डकैतों ने लगभग 8 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था ,इस मामले का उद्भेदन करते हुए पटना सेंट्रल एस पी अम्बरीश राहुल ने बताया कि मिठाई दुकानदार के घर डकैती डालने वाले मुख्य साजिशकर्ता दुकान के स्टाफ और बगल के दुकानदार साहिल ने रची थी ,जो कर्ज में डूबा हुआ था ,लगभग 12 जनवरी से पहले अपराधी ने मोबाइल से रास्ते से घर तक का रेकी कर वीडियो बना प्लानिग किया था ,इस पूरे घटना में ,अपराधियों ने मिठाई दुकानदार के पत्नी व बेटे को चाकू और पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर लूट की थी इस मामले में अपार्टमेंट के लोगो ने एक अपराधी को मौके पर धर दबोचा था ।घटना के दिन पकड़ में आया अपराधी रांची का रहने वाला है । जिसकी निशानदेहि पर कदमकुआं थाना और सेल की छापेमारी की गई ,सेंट्रल एस पी ने बताया ज है कि घटना को अंजाम देकर अपराधी गया में जा छिपा था जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही घटना में शामिल दो अन्य अपराधियो की तलाश पुलिस की जारी है।पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल ,लुटे गए 8 लाख में 25 हजार कैश बरामद किया है ,अपराधियों की माने तो बाकी के रुपये अपराधियों ने ऐयाशी में खर्च कर दी है
0 Response to "कर्ज में डूबे दुकान के स्टाफ और साहिल ने रची थी पूरी साजिश ,पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें