राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74वॉ सहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74वॉ सहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
पटना सिटी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 74वॉ सहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. पटना सिटी खाजेकलां स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की स्थापित मूर्ति पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता सुजीत कुमार कसेरा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कर 2 मिनट का मौन रखा गया.
इस कार्यक्रम में राजद नेता बलराम चौधरी, काँग्रेस नेता सुजीत कुमार कसेरा एवं रतनदीप राय ने गांधी जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में अब गांधी जी के विचारधारा जैसे नेता नहीं मिलते है. वें कभी भी हिंसा के राह पर नहीं चले और भारत जो सैकड़ो साल से गुलाम था. भारत को आजादी दिलाकर एक नया भारत बनाने का काम किया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. हनीफ़ शेख, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, रतनदीप राय, फिरोज हसन, डॉ. इकबाल अहमद, जगजीत सिंह, गणेश मिश्रा, प्रमोद सिन्हा, फैजुर रहमान, मो.पिंकू वच्चन यादव, प्रभात बहादुर माथुर के साथ-साथ दर्जनों स्थानीय लोग शामिल थे.
0 Response to "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74वॉ सहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें