Advertisment

Advertisment
एसवीयू के दो टीम ने रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा सरकारी आवास एवं पटना के खजपुरा स्थित आवास पर एक साथ मारा रेड

एसवीयू के दो टीम ने रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा सरकारी आवास एवं पटना के खजपुरा स्थित आवास पर एक साथ मारा रेड

बिहार, पटना

 एसवीयू के दो टीम ने रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा सरकारी आवास एवं पटना के खजपुरा स्थित आवास पर एक साथ रेड मारा हैं । प्रारंभिक जांच में रेंजर के पास आय से अधिक 110 गुणा अधिक आय से अधिक सम्पत्ति मिला हैं ।

       नवादा में पदस्थापित रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। एडीजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले की जांच हुई तो मामला सत्य पाया गया । इसके बाद एसवीयू ने कांड संख्या -2/2022 दर्ज किया ।


     कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां के आदेश पर आरोपी रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा स्थित सरकारी आवास एवं पटना के खजपुरा स्थित आवास पर दो डीएसपी के टीम ने रेड किया । प्रारंभिक जांच में 110 गुणा अधिक आय से अधिक सम्पत्ति के सबूत मिले हैं ।

    सुत्रों की मानें तो आरोपी रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद ने आरा मशीनों से मंथली रूपये फिक्स कर रखा था एवं भ्रष्टाचार के खेल के माहिर खिलाड़ी रहे हैं.
 

0 Response to "एसवीयू के दो टीम ने रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा सरकारी आवास एवं पटना के खजपुरा स्थित आवास पर एक साथ मारा रेड"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article